Rohit and smita ka love story-रोहित अर स्मिता का प्रेम काहानी ।
रोहित अर स्मिता जब कॉलेज मे आए थे
तब मिले थे । उन दोनों का पहले दोस्ती हुआ फिर प्यार हो गया । कहते हे ना कॉलेज बाले प्यार सच्चा नहीं
होता वेसे ही हुआ । उन दोनों का ब्रैकप हो गया फिर बो दोनों काहां खो गए पता नहीं
चला एक दूसरे का connection ही पूरा
टूट गया था । तब से रोहित का प्यार से
बिस्वास हट गया अर रोहित बिदेश मे जॉब करने चला गया ।
दो साल बाद रोहित का बडा भाई का सादी केलिए लड़की ढूंढने लगे,तब
आकस्मिक से स्मिता के घर पहन्छ गए अर स्मिता से रोहित का बडा भाई का रिस्ता तय
करने केलिए दोनों के माता पिता राजी हो गए । जो बात रोहित को पता नहीं था ।
अर स्मिता का भी मन नहीं था सादी केलिए
क्यूँकी कॉलेज के घटना को अभि तक भूल नहीं पायी थी । स्मिता को भी पता नहीं था
रोहित का बड़े भाई के साथ उसकी सादी ठीक हुई है । अर सादी केलिए राजी हो गयी थी ।
बडा भाई की सादी ठीक हो गया
ये जानके रोहित भी बहत खुश हो गया था खुसी से नाचने लगा था क्यूँ की उसे ये बात क
पता नहीं था की स्मिता के साथ उसका बडा
भाई का सादी ठीक हुई है । बो टिकट भी करलिया घर को आने केलिए ।
रिंग सेरोमॉनी से ठीक एक दिन
पहले रोहित घर को पहनचा । घर को पहनचने के बाद पता चला भईया की सादी स्मिता से हो रही हे ।
उसका खुसी कहा गायब हो गई पल भर मे पता भी नहीं चला । दूसरी तरफ स्मिता को पता था जिससे
सादी हो रही हे उसका छोटा भाई हे पर ये बात पता नहीं था छोटा भाई उसका पहला प्यार हे
। रिंग सेरोमॉनी केलिए लड़की की घर को गए
तो स्मिता रोहित को देख के स्तम्भ रेह गया तब रोहित का बड़े भाई परिचय दीए की रोहित
उसका छोटा भाई है तो स्मिता का हालत खराब हो गया आख से पनि निकलने लगा । पर क्या
करे सब के सब हालत से मजबूर थे । उसका भाई को भी पता नहीं था बो बात ।
रिंग सेरोमॉनी के समय पे एक
अजीब सा घटना हुआ । हुआ ये की स्मिता ने अपने लड़की दोस्तों को भी बुलाया था अपनी
रिंग सेरोमॉनी मे । उसका एक फ्रेंड आते आते चिल्ला चिल्ला के बोला “अरे यार इतना
बडा सप्राइज़ मुझे पता था रोहित अर तुम कभी अलग नहीं रेह सकते हो,रोहित के साथ सादी
कर राहा है अर मुझे अभि तक बोला नहीं केसा
दोस्त हो यार’’ । ये सुनके सारे घर बाले तथा
रोहित के बड़े भाई स्तम्भ हो गए । उस समय पे कोई कुछ बोल नहीं पाया ।सब चुप थे तब
रोहित ने बोल “बो तो पुरानी बात थी जो गया बो गया अभि लड़का अर लड़की दोनों को पसंद
कीये है तो सादी हो जाना चाहिए’’ । तब स्मिता रो पड़ा अर बोला ‘मुझे माफ कर दो
रोहित तुम काहां चले गए थे, दो साल तक ना कोई फोन ना कोई मैसेज ,रिस्ता आया तो मे
मना नहीं कर पाया’। इन दोनों का रोना धोना देख के घरवाले गुस्सा हो रहे थे । रोहित
का पापा रोहित को गुस्सा से एक थप्पड़ लगाया अर बोला ‘तू तो मेरा नाम बदनाम करदीआ
पहले क्यूँ नहीं बोला’।
उसके बाद रोहित का भाई दिल
मे पत्थर रख के बोला “मेरा भाई का खुसी केसे छिन सकता हूँ ,अरे ये दोनों प्यार
करते थे अभि भी प्यार करते है,आज मेरा नहीं रोहित अर स्मिता के रिंग सेरोमॉनी
होगा’। उस दिन रोहित अर स्मिता का रिंग सेरोमॉनी होगया कुछ दिन बाद उन दोनों का सादी
भी हो गया । बो दोनों अब बहत खुश है । रोहित का बडा भाई का भी अभि तक सादी हो चुका
है । रोहित अर स्मिता के एक छोटी बच्ची भी है जिसका नाम सरिस्टी है ।love story
0 Comments